नई दिल्लीः आशा सहायिकाओं को अब हर महीने 6,000 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को आशा सहायिकाओं के निरीक्षण शुल्क में 50 रुपये की वृद्धि को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल के इस फैसले से आशा सहायिकाओं को प्रत्येक निरीक्षण के लिए अब 250 रुपये के बजाय 300 रुपये मिलेंगे।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वर्ष 2018-19 से 2019-20 के लिए आशा सहायिकाओं का निरीक्षण शुल्क अक्टूबर 2018 से (नवंबर 2018 से भुगतान) 250 रुपये प्रति दौरे से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति दौरा करने की मंजूरी प्रदान की है।विज्ञप्ति के अनुसार, आशा सहायिकाएं प्रति माह करीब 20 निरीक्षण दौरे कर सकेंगी। 1000 रुपये की प्रस्तावित वृद्धि से आशा सहायिकाओं को 5000 रुपये प्रति माह की बजाय 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।