नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की बढ़ती मांग के बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया पर स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर से प्रतिबंध हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि इन तीनों खिलाड़ियों को इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद क्रमश: 12-12 औ 10 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा, ‘हमें हाल ही में एसीए के पत्र मिले हैं। इसे बोर्ड को संबोधित करके लिखा गया है और सीए इस पर विचार कर रहा है।’

क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया पूर्व खिलाड़ियों की मांग पर कर रहा है विचार

आॅस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा हालत को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया से इन प्रतिबंधित खिलाड़ियों की सजा खत्म करने की मांग की है। इस संबंध में सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा, ‘हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखें और उन्हें महसूस कराएं कि वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का हिस्सा हैं। हमें उनकी मांग की समीक्षा करनी होगी।’ गौरतलब है कि बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद से आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा है। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा।