नई दिल्ली : इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मेजबान टीम कूी कुल बढ़त 463 रन की है। भारत को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य मिला है। मेजबान टीम के लिए इस पारी में सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा 145 रन बनाए। कप्तान जोए रूट ने 125 रनों की पारी खेली।आदिल राशिद (20) नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए इस पारी में हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले।इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 40 रनों की बढ़त हासिल की थी।