नई दिल्लीः इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद सुनामी में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,571 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को खोजने का और बचाव अभियान बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है और 70,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। 1,551 लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया। बचे हुए लोगों की तलाश में बचावकर्मी लगातार काम कर रहे हैं। कई मानवीय संगठनों ने अनुमान लगाया है कि 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत मलवे में दब कर हो चुकी है।

राजकीय बिजली कंपनी के अनुसार, सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक पालू शहर में बिजली संयंत्र 60 फीसदी निष्क्रिय हो गया। कंपनी को संयंत्र के 14 अक्टूबर तक सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा मौतें पालू और डोंगाला, सिगी और परीगी माउंटोंग जिलों में हुईं। शहर से बाहर जाने का इंतजार कर लगभग 800 लोगों को रात हवाई अड्डे पर बितानी पड़ी जहां मानवीय संगठनों के कर्मी अच्छी तादात में मौजूद थे। इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने एएफपी को बताया, हमने हजारों घरों के ढहने का अनुमान लगाया है जिनमें शायद अभी भी 1000 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया, लेकिन हम अभी भी इस संभावना को लेकर आश्वस्त नहीं है कि वहां से कुछ लोग बचकर निकल गए होंगे।