नई दिल्ली : जुवेंतस क्लब के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिवरपूल के मोहम्मद सलाह जैसे स्टार खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने वाले क्रोएशियाई खिलाड़ी लुका मोड्रिक बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मोड्रिक ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनकी रियल मेड्रिड और क्रोएशिया टीमों का भी है।मोड्रिक ने कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है। यह रियल और क्रोएशिया में मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों का भी है। मैं इसे पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने उन सभी कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है। कोचों के बगैर मैं इस पुरस्कार को जीत नहीं पाता। इसके साथ ही मैं अपने परिवार का आभारी भी हूं, क्योंकि परिजनों के बिना मैं आज जो खिलाड़ी हूं, वह नहीं बन पाता।”