नई दिल्ली : मौजूदा समय में देश में विधानसभा चुनावों का माहौल बना हुआ है. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए प्रत्याशी काफी मेहनत करते नजर आरहे हैं. इस चुनावी लहर में मध्य प्रदेश के नेताओं ने भी कमर कस ली है. मध्य प्रदेश में माहौल कुछ इस तरह है कि चुनावी प्रचार और अपनी पार्टी की बढाई करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी रैलियों में जमकर एक दुसरे पर निशाना साध रहे हैं और कोसने में लगे हुए हैं.जहां एक तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आमने-सामने बात करते का न्योता दिया है तो वहीँ अब भाजपा मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पकिस्तान के साथ मिलकर पीएम मोदी को हारने की साजिश में लगे हुए हैं.यह बयान उमा भारती ने दमोहा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया. भारती ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने हमारे थल सेनाध्यक को गुंडा कह दिया था. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस नेता पकिस्तान गए और वहा जाकर पीएम मोदी को हारने की साजिश की है.