नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर पर यौन शोषण के आरोपों का मामला तूल पकड़ रहा है। हालांकि वे अभी विदेश दौरे पर हैं तो ऐसे में बीजेपी पर इन आरोपों को लेकर जवाब देने का दबाव बन रहा है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने इस मामले पर पहली बार अपना बयान दिया था अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी टिप्पणी की है। बीजेपी अध्यक्ष कहा है कि विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के खिलाफ लगे यौन शोषण के सभी आरोपों की जांच होगी। उन्होंने एक चैनल पर दिए इंटरव्यू में ये बातें कही।अमित शाह ने ये भी कहा कि इस मामले की सत्यता की भी जांच करनी पड़ेगी, कि ये सच है या गलत। हमें उस पोस्ट की भी जांच करनी होगी साथ ही उस व्यक्ति की भी जिसने इसे पोस्ट किया है। शाह ने आगे कहा कि आप भी मेरे नाम का इस्तेमाल करके कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं तो मुझे लगता है इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए। शाह ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी पर भी आरोप लगा देना आसान है। इस पर जरूर सोचेंगे।