नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जबरदस्त तेजी से पिछले सत्र में घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। कच्चे तेल का भाव चार साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया और डब्ल्यूटीआई 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध बुधवार को 155 रुपये यानी 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 5,656 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि वायदा अनुबंध में 5,669 रुपये प्रति बैरल तक का उछाल देखा गया।