नई दिल्ली : अरब सागर पर बनने वाले दबाव के मद्देनजर कर्नाटक में इस सप्ताहांत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक सी.एस. पाटिल ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “दक्षिण पूर्व अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो तीव्र हो सकता है और चक्रवात का रूप ले सकता है।”पाटिल ने कहा कि अरब सागर में कम दबाव क्षेत्र बबने के फलस्वरूप बेंगलुरू सहित कर्नाटक के तटीय और दक्षिण के अंदरूनी जिलों में बारी बारिश की संभावना है। कम दबाव के प्रभाव के कारण केरल और तमिलनाडु के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

दक्षिणी राज्य की राजधानी बेंगलुरू में पिछले सप्ताह बारिश हुई थी। सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, पेड़ों के उखड़ने और मुख्य सड़कों पर बाढ़ की स्थिति थी।