नई दिल्ली : राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति और धर्म पर सवाल उठाते हुए दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं। अजीब देश हो गया है।

सीपी जोशी ने नाथद्वारा में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ”इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। साध्वीजी किस धर्म की हैं? वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। नरेंद्र मोदी जी किस धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं। 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई।”

जोशी के सवालों पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई

जोशी ने बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता का बयान चौंकाने वाला है। सीपी जोशी को धर्म के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
बयान पर विवाद के बाद जोशी ने दी सफाई

सीपी जोशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।