नई दिल्ली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कोई फर्क नहीं है. हमनें कांग्रेस से गठबंधन करने को कहा मगर उन्होनें इनकार कर दिया. वहीँ इन चुनावों पर देश भर की नजरें बनी हुई हैं.बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश के गुढ़ विधान सभा क्षेत्र में अखिलेश सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोहित करने पहुंचे थे. अखिलेश ने इस सभा में कहा कि भाजपा भी अब कांग्रेस के रास्ते पर ही चल रही है इसी कारण किसान बदहाल हैं.अखिलेश ने कहा कि उन्हें लगता था कि कांग्रेस का दिल बड़ा है मगर अब सबकुछ साफ़ हो गया है कि कांग्रेस का दिल भी भाजपा की तरह छोटा ही है. वहीँ अखिलेश ने यह भी कहा कि देश के सामने आज लोकतंत्र पर ख़तरा है जिसे भाजपा कहते हैं.