नई दिल्ली: आज मुंबई 26/11 आतंकी हमले की 10वीं बरसी है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजश्तन के मकराना में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. यहाँ पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकार निशाना साधा. उन्होनें मुंबई 2008 में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी राजनीती करी है जिसके परिणामस्वरुप भारत में आतंकवाद पीक पर था.

सीएम योगी ने कहा कि आज आप उन आतंकवादियों को देख सकते हैं जिन्हें कांग्रेस ने बिरयानी खिलाई थी और हमनें बुलेट.
26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्र मार्ग से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को घायल कर दिया था.आतंकियों का यह कहर चार दिनों तक 29 नवंबर तक चला था. इस हमले में कुल 166 लोग मारे गये थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.जहां कई हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया था वहीँ अजमल कसाब को पुलिस ने ज़िंदा ही पकड़ लिया था. फिर भारत में 21 नवंबर 2012 को अजमल को सुनवाई के बाद मौत की सजा दी गई थी.