नई दिल्लीः खंडहर से छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय को देश के सबसे खूबसूरत विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने वाले पूर्व कुलपति डॉ सर्वज्ञ सिंह कटियार (86) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि दो साल पहले पत्नी के निधन के बाद से वह अवसाद में चल रहे थे। करीब 21 दिन पहले उन्हें गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में जहर की मात्रा ज्यादा होने की वजह से शरीर के कई अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था। सोमवार रात मौत होने के बाद जब मंगलवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तब पूरा मामला सामने अाया। डॉ कटियार की मौत की सूचना फैलते ही पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर मॉडल बेकरी के पास रहने वाले डॉ कटियार को 18 सितंबर को डिप्रेशन, उल्टी अौर लूज मोशन के चलते परिवारीजनों ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था। 2 साल पहले उनकी पत्नी इवा मैसी का निधन हो गया था जिसके चलते हुए अवसाद में चल रहे थे उनकी कोई संतान भी नहीं थी। उनके परिवार में सबसे छोटे भाई रघुवीर सिंह कटियार और भतीजे रितेश हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर भर के शिक्षाविद् अौर शिक्षक डॉ कटियार की मौत पर स्तब्ध रह गए।