नई दिल्ली : किसान क्रांति यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है आपको बता दें की सम्पूर्ण कर्ज माफी और फसलों के दाम स्वामीनाथन आयोग के सी-2 फार्मूले के आधार पर देने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर हरिद्वार से निकली किसान क्रांति यात्रा दिल्ली में प्रवेश की तैयारी में है। हालांकि, उसके पहले ही दिल्ली में घुसने के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।इस बीच खबर है किसान नेताओं से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात दोपहर 12 बजे हो सकती है। वहीं भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि हमें दिल्ली-यूपी सीमा पर रोक दिया गया है। यह रैली अनुशासन में चल रही थी। अगर हम अपनी सरकार को अपनी तकलीफ नहीं बताएंगे तो किसे बताएंगे? क्या इसके लिए हमें पाकिस्तान या बांग्लादेश जाना पड़ेगा?बता दें कि राजधानी में किसान क्रांति यात्रा के प्रवेश रोकने के लिए मंगलवार सुबह से यूपी गेट पर भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली और यूपी पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। दिल्ली के साथ यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी पुलिस बल तैनात है।