नई दिल्ली : ऑलराउंडर केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह मुकाबले मुंबई और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।33 वर्षीय जाधव को सितंबर में एशिया कप फाइनल में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और सिलेक्टर्स ने देवधर ट्रॉफी के जरिए उनकी फिटनेस को परखा। जाधव ने भारत ए की तरफ से भारत सी के खिलाफ 25 गेंदों में 41 रन बनाए, इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम तीन वनडे के लिए टीम में नहीं चुना गया था।जाधव को नहीं चुने जाने को लेकर मीडिया में मामला उछला जिसके बाद बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि जाधव ने देवधर ट्रॉफी में फिटनेस साबित की जिसकी वजह से उन्हें अंतिम दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है।सिलेक्टर्स सोच रहे थे कि उनकी टीम देवधर ट्रॉफी में फाइनल खेलेगी और इस तरह उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का एक मौका और मिलेगा लेकिन भारत ए टीम हार गई। इसके बाद जाधव को अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया।