नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ़ मोती सिंह अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा का विषय बन रहे हैं . दरअसल राजेन्द्र सिंह ने अपने अर्दली से अपने सेंडल में लगी गन्दगी साफ़ करवा ली थी जिसके चलते वे चर्चा का विषय बन गए.बता दें कि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह कुशीनगर के बुद्ध पीजी कॉलेज में आयोजित ‘कुशीनगर महोत्सव’ में शिरकत करने आये थे. वे आये तो आये मगर एपीआई सरकारी गाडी पर लाल नीली बत्ती लगाकर आये, बावजूद इसके की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी गाड़ियों से लाल-नीली बत्तियों को हटाकर वीआईपी कल्चर समाप्त करने का दावा किया था.दरअसल मामला यह है कि बीते ब्रहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे राजेन्द्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद राजेश पाण्डेय बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में पौधारोपण करने पहुंचे. वहां पहुँचने परप्रतापगढ़ जिले के पट्टी से विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह की सैंडल में मिट्टी लग गई जिसे उन्होनें अपनेी अर्दली से साफ़ करवाई और जिसके कारण अपनी इस हरकत के लिए वे चर्चाओं में आ गए.