नई दिल्लीः उत्तरी कैलिफोर्निया में लगी भीषण जंगली आग की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग से पूरे मालिबू शहर सहित, हजारों लोगों को घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

बटे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने शुक्रवार को बताया कि कुछ लोग अपने कारों के भीतर मिले और कुछ वाहनों के बाहर मिले। उन्होंने बताया कि उनके पास मौत की परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि तेज सांता आना हवा और शुष्क मौसम की वहज से समूचे पैराडाइज शहर को अपनी चपेट में ले लिया है।

कैलिफोर्निया के दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग ने लगभग 65,00 से ज्यादा घरों को तबाह कर दिया। मालिबू में नौसेना का अड्डा और कई हॉलीवुड हस्तियों के घर हैं। आग की वजह से इलाके के लाखों निवासियों को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। आग के तेजी से फैलने की वजह से दक्षिणी कैलिफोर्निया से लेडी गागा, किम कादर्शियन वेस्ट, उनकी बहन कोटर्नी कार्दशियन व मार्क हामिल सहित कई अन्य हस्तियों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।