नई दिल्ली : कोलकाता के नगर बाजार इलाके में मंगलवार को एक विस्फोट हुआ जिसमें एक महिला समेत दस लोग जख्मी हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक एक जख्मी बच्चे की मौत हो गई। धमाका एक बहुमंजिली इमारत के सामने हुआ जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर फल की एक दुकान है, जिसके बाहर विस्फोट की यह घटना हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमदम पुलिस थाना इलाके के भीड़भाड़ वाले काजिपारा में सुबह 9.30 बजे धमाका हुआ। जख्मी लोगों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की पूरी तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और स्निफर डॉग स्क्वॉड की टीम रवाना कर दी गई है। घटना के बारे में बैरकपुर पुलिस थाना कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने कहा, ‘शुरू में ऐसा लगा जैसे किसी सिलेंडर में धमाका हुआ हो लेकिन ऐसा नहीं था। डिटेल जानने की पूरी कोशिश चल रही है. सीआईडी बम स्क्वॉड के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ इलाके की छानबीन कर रहे हैं।’