नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन आ गया है. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने पहले दिन बहुत कम कमाई की है. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू भी नहीं मिला है. इस फिल्म ने पहले दिन 6.76 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्शन ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म को धीमी शुरुआत मिली है लेकिन दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई कर सकती है.

ये फिल्म 2100- 2200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के साथ नंदिता दास की फिल्म मंटो भी रिलीज हुई है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं. मंटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अभी इंतजार है.

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कहानी

फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक शहर पर बेस्ड है. जिसमें बिजली की समस्या से वहां के लोगों को दो चार हानो पड़ता है. इस कहानी में मोड़ तब आता है पावर कट के बावजूद बिजली का भारी भरकम बिल बिजली कंपनियों द्वारा थोप दिया जाता है. बिजली कंपनियों की इसी गड़बड़ी का हरजाना आम आदमी को किस हद तक भरना पड़ता है, फिल्म इसी पर ध्यान खींचने की कोशिश करती है.