नई दिल्लीः साबरकांठा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार को लेकर उत्तर भारतीयों पर हमलों के बाद लोगों का पलायन जारी है।पलायन कर रहे लोगों से राज्य सरकार ने लौटने की अपील की है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की। उत्तर भारतीयों पर हमले और डराने के मामले में अब तक 431 को लोग गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कुल 57 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए उनमें महेसाणा में 17, साबरकांठा जिले में 11 और अहमदाबाद में 12 केस दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। इस बीच यूपी और बिहार के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रूपाणी से बात की और हमलों को लेकर चिंता जतायी।