नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 नवंबर हो रही वोटिंग से दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य की रमन सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चौथी बार बीजेपी सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि 15 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ को शिक्षा और स्वास्थ्य का हब बना दिया।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पर झूठे प्रचार कर जनता पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सिंह की बीजेपी सरकार ने गरीबों और पिछड़ों का हक दिलाया।

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा पहले राज्य था जिसने स्किल डेवलपमेंट को लेकर कानून लाया। उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने रमन सरकार ने न सिर्फ राज्य की तस्वीर बदल दी बल्कि नक्सलवाद पर सफलतापूर्वक काबू पाया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। जबकि, 20 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होना है। वोटों की गिनती 11 दिसंबर की जाएगी। उधर, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भी शनिवर को घोषणा पत्र जारी किया है।