नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बुधवार को पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद का एलान किया है। आज सुबह ही पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेल रोक दी। प्रदर्शकारियों की तरफ से कुछ जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पश्चिम बंगाल में सरकारी बसों के ड्राईवर हेलमेट लगाकर चल रहे हैं। इस्लामपुर घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मिदनापुर में टायर में आग लगाई और सरकारी बसों में तोड़फोड़ की।

बंगाल बंद को लेकर इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जहां बीजेपी ने लोगों से बंगाल बंद को सफल बनाने की अपील की है, वहीं राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस ने बंद को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है। वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इस्लामपुर की घटना का विरोध किया है, लेकिन बंद का समर्थन नहीं किया है। एक तरफ बीजेपी ने बंद बुलाया है तो उनके विरोध में TMC समर्थक आसनसोल में बाइक रैली निकाल रहे हैं।