नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार सुबह सेना ने एनकाउंटर में तीन आंतकवादियों को मार गिराया। ये सभी आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मारे गए हैं। उनके पास से सेना के जवानों ने चार एके 47 रायफल और चार खाने से भरे बैग बरामद किए हैं। आतकंवादियों और सेना के बीच अभी मुठभेड़ जारी है।

आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। शुक्रवार सुबह सेना के जवान यहां पहुंचे और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। फायरिंग में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। अभी सेना का सर्च अभियान लगातार जारी है।

300 आतंकी सक्रीय होने की सूचना
इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि घाटी में अभी करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं और करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं। मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने भी कहा था कि कश्मीर घाटी में 300 से अधिक आतंकी सक्रिय हैं। वहीं सीमा और एलओसी से सटे पाकिस्तानी टेरर लॉन्च पैड्स पर करीब 250 आतंकियों के मौजूद होने के इनपुट मिले हैं।