नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तीकून में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आज तड़के दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. फिलहाल मुठभेड़ बंद है लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया. इसी दौरा मुठभेड़ शुरू हो गई.इससे पहले कल ही पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के डार गंगीगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है.

सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने में कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा है