नई दिल्लीः कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को श्रीनगर के मेहजूर नगर में आतंकियों ने एसएसबी को निशाना बनाया। आतंकियों ने एसएसबी के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले के बाद से सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं।

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें दो जवान घायल हुए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। बता दें कि बीते कई दिनों से आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब वो सीधा सुरक्षाबलों और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं।

अभी कुछ दिन पहले आतंकियों ने सूबे के पुलिस कर्मियों के परिजनों और रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था। हालांकि बाद में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से डरकर उनको रिहा कर दिया था। मालूम हो कि घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में कई आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर करने में कामयाबी भी हासिल की।