नई दिल्लीः अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर इन दिनों पूरे देश में गहमा-गहमी है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एलान किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह संसद में निजी सांसद बिल लेकर आएंगे।

उनका ये भी मानना है कि निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद राम भक्तों का सब्र जवाब दे चुका है। इसलिए जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

मालूम हो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को विहिप मंदिर निर्माण को लेकर धर्म संसद करने जा रही है। इसमें देशभर से लाखों रामभक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। विहिप के मंदिर बनाने की मांग को बड़ा समर्थन मिल रहा है।

गौरतलब है कि राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा के बाद अब मनोज तिवारी ने राम मंदिर मामले को पार्टी और संसद दोनों जगहों पर उठाने का आश्वासन दिया है।