नई दिल्लीः तेलंगाना की सत्ता बचाने में जुटी टीआरएस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन ब दिन कम हो रही है। अगर भाजपा नेताओं को लगता है कि दूसरी पार्टियां ‘मोदी फैक्टर’ से डरती हैं तो वे दिन में सपने देख रहे हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को आत्ममंथन करना होगा कि क्या गलत हुआ है। अगर भाजपा को लगता है कि दूसरे दल पीएम की लोकप्रियता से डरते हैं, तो ऐसा नहीं है। तेलंगाना में भाजपा का वजूद ही नहीं है।

केटीआर ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी कहते हैं कि अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना को मिलने वाले लाभ एक परिवार (सीएम का परिवार) ने हड़प लिए हैं तो यह हास्यास्पद है। राहुल के सरनेम के अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई चीज उन्हें कांग्रेस का नेता बनाती है।