नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है । आपको बता दें कि इसके लिए दोनों दश राजी हो गए हैं।बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की अमेरिका द्वारा निगरानी किए जाने पर चर्चा हो सकती है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी।हालांकि, शिखर बैठक की जगह और तारीख को लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है। ट्रंप और किम के बीच पहली शिखर बैठक जून में सिंगापुर में हुई थी।चंद घंटों की यात्रा पर उत्तर कोरिया पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि उनका यह दौरा परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अगला पड़ाव है।प्योंगयांग के सरकारी गेस्ट हाउस में किम के साथ दो घंटे चली मुलाकात के बाद पोंपियो ने कहा कि बातचीत अच्छी रही।दोनों ने साथ में लंच भी किया। गत मार्च के बाद पोंपियो चौथी बार उत्तर कोरिया की यात्रा पर पहुंचे थे। पोंपियो के साथ लंच के दौरान किम ने कहा, ‘आज बहुत अच्छा दिन है जो दोनों देशों के अच्छे भविष्य की कामना करता है।’ जवाब में पोंपियो ने कहा, ‘मेजबानी के लिए धन्यवाद।