नई दिल्लीः डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को किडनी में इनफैक्शन के चलते इलाज के लिए बुधवार की रात को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएमके के प्रधान सचिव टीआर बालू ने बताया कि स्टालिन अपने आवास पर आधी रात को अचानक दिक्कत महसूस करने लगे। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

बालू ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया- “गंभीर जैसी कोई बात नहीं है। वह लगातार पार्टी कार्य में व्यस्त रहने के चलते पिछले करीब दो महीने से मेडिकल जांच के लिए नहीं जा पाए थे। डॉक्टरों ने स्टालिन की जांच की है और वे अगले एक से दो दिन आराम करेंगे।”

गुरुवार को हॉस्पीटल की तरफ से एक बुलेटिन जारी किया जा सकता है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि स्टालिन को छोटी सर्जरी की जा सकती है। 65 वर्षीय स्टालिन को उनके पिता और डीएमकी सुप्रीमो करूणानिधि के 7 अगस्त को निधन होने के बाद 28 अगस्त को पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान दी गई थी।