नई दिल्लीः अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हर समय हर जगह सिर्फ यही चर्चा हो रही है। इस मुद्दे पर बॉलिवुड में सितारे के तीन गुट बन गए हैं, कुछ लोग तनुश्री को खुल कर सपॉर्ट कर रहे हैं, कुछ नाना पाटेकर को ऐक्टिंग का भगवान् बताते हुए तनुश्री को गलत बता रहे हैं और कुछ लोग साफ कह रहे हैं कि वह तो कुछ जानते ही नहीं कि हुआ क्या है। बीती रात यानी रविवार की शाम एक अवॉर्ड समारोह के रेड कार्पेट पर सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, विकी कौशल और अदिति राव हैदरी सहित तमाम और लोगों ने तनुश्री-नाना मामले पर खुलकर अपनी राय रखी।

अदिति राव हैदरी, ‘अब समय आ गया है कि हम यौन शोषण जैसे मामले पर खुलकर बात करें। सच तो यह है कि इस मामले में बात करना बहुत मुश्किल होता है। आप देख सकते हैं, उनको (तनुश्री) 10 साल लगे अपनी बात कहने के लिए, बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। क्योंकि आप जानते हैं, जैसे ही आप किसी का नाम लेकर अपनी बात कहेंगे, वह आपको बार-बार डराएंगे, नीचे गिराएंगे, आपको असुरक्षित महसूस करवाएंगे और वह कुछ भी कर सकते हैं आपका मुंह बंद करने के लिए। मैं सब लोगों से कहूंगी इस तरह की बातों को संवेदनशील होकर सुने और समझे। यह हमारे देश-दुनिया की सच्चाई है, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है। सबसे पहले हमें यह मानना होगा कि ऐसे (यौन शोषण) हो रहा है, होता है और इसके बाद इसका समाधान खोजना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने पावर का इस्तेमाल गलत ढंग से न करे।’