नई दिल्लीः देश में दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। बाजारों और मिठाइयों की दुकानों पर खूब रौनक दिखाई दे रही है। हां, इस पर बच्‍चे कुछ निराश जरूर हैं, क्‍योंकि उन्‍हें पटाखे चलाने के लिए दो ही घंटों का समय मिला है। तमिलनाडु में दिवाली के अवसर पर सुबह 6 बजे से ही पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। अब शाम 7 बजे फिर वहां पटाखे जलाते हुए लोग नजर आएंगे।दरअसल, तमिलनाडु में दिवाली के मौके पर लोगों ने सरकार के आदेश अनुसार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक पटाखे जलाए। प्रदेश सरकार ने पटाखे चलाने के लिए सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और शाम 7 बजे से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया है।बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि दीपावली के दिन राज्य की धार्मिक परंपरा के मुताबिक सुबह के वक्त भी पटाखे फोड़ने की इजाजत दी जाए। राज्य सरकार ने पटाखों के जलाने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की थी।