नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. बीते रविवार को टी20 के तीनों मैच ख़त्म हो गए. अब इंडियन क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. यह सीरीज आगामी दिनों में शुरू होने वाली है.बीते रविवार को टी20 के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सिडनी में हुए मैच में नाबाद फिफ्टी लगाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दिलाई. वहीँ भारत ने इसी के साथ तीन मैचोंकी सीरीज में 1-1 की बराबरी की है.बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने के आलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक ख़ास विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में विराट ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और यह उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 19वां अर्द्धशतक था. वहीँ विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.