नई दिल्ली : तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद फिलहाल चुनावों की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच स्वच्छता ही सेवा मिशन के लिए तेलंगाना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केसी राव पर जमकर हमला बोला। शाह ने आरोप लगाया कि राव ने राज्य की जनता पर दो चुनावों का बोझ डाल दिया है। साथ ही उन्होंने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि राज्य में भाजपा एक मजबूत और निर्णायक भूमिका में उभरकर सामने आएगी। उन्होंने यह बात हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा कही।इस दौरान अमित शाह ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर के चंद्रशेखर राव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का विचार देश के सामने रखा है। के. चंद्रशेखर राव ने भी एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया था, लेकिन आज उनकी पार्टी ने अपना रुख बदल दिया है और उन्होंने एक छोटे राज्य को दो चुनावों (राज्य विधानसभा और लोक सभा) का खर्च उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। मैं राव से पूछना चाहता हूं, आपने तेलंगाना के लोगों पर इतना बोझ क्यों डाला हुआ है?