नई दिल्लीः दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त तीनों रेल की पटरी पर बैठकर शराब पी रहे थे और उन्होंने रेलगाड़ी के हॉर्न को भी अनसुना कर दिया। मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 7 बजे की है। गंगानगर से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन नांगलोई रेलवे स्टेशन से सुबह 7:08 बजे गुजरी। इसी दौरान मुकेश वर्मा, सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति प्रेम नगर कॉलोनी के सामने से गुजरने वाली मेन डाउन रेलवे लाइन पर बैठकर शराब पी रहे थे।

ट्रेन की तरफ ही हाथ हिलाकर रुकने का इशारा किया : सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ रही ट्रेन के लोको पायलट रणधीर सिंह ने तीनों को ट्रैक पर बैठकर शराब पीते देख हॉर्न बजाया, मगर इन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और शराब पीते रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत एक शख्स ने तो उल्टे ट्रेन की तरफ ही हाथ हिलाकर रुकने का इशारा कर दिया। इस बीच ट्रेन इन तीनों लोगों के ऊपर से गुजर गई।