ashish joshiदिल्ली सरकार गुटखा खाने, मीडिया से बात करने पर सख़्त, डीडीसी सचिव को हटाया
नई दिल्ली,  । दिल्ली डॉयलॉग कमीशन में सचिव के पद पर तैनात तेजतर्रार अधिकारी आशीष जोशी को गुटखा खाने और मीडिया से बात करने के चलते दिल्ली सरकार ने हटा दिया है । साथ ही नौकरशाह आशीष जोशी को उनके मूल कॉडर में 9 महीने में ही भेज दिया गया ।
दिल्ली डॉयलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने सचिव आशीष जोशी को हटाए जाने जाने का जो कारण बताए हैं, उनमें एनजीओ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराना, दूर संचार के पूर्व सचिव चंद्रशेखर को भ्रष्ट बताना, ऑफिस में पान पराग खाना, सिगरेट पीना और मीडिया से बात करना भी शामिल है । डीडीसी सचिव आशीष जोशी के मुताबिक वे गुटखा तो खाते हैं, लेकिन ऑफिस में नहीं बाहर। मीडिया से भी अनौपचारिक बातचीत करते हैं ताकि सही जानकारी मिले। वहीं एनजीओ पर कार्रवाई करने के मामले पर जोशी कहते हैं कि नाइट शेल्टर की जांच के दौरान अनियमितताएं पाई गई थीं। इसके चलते एनजीओ के ख़िलाफ मामला दर्ज़ करवाया गया था। जोशी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दिल्ली डॉयलॉग कमीशन में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते डेपुटेशन से हटाने का पत्र भेजा गया और सुबह चार्ज सौंपने जब ऑफिस गए तो पता चला कि सरकारी गाड़ी भी उनसे छीन ली गई। वहीं दिल्ली सरकार ने जिस तरीके से इस नौकरशाह को हटाया है उससे सरकार में काम करने वाले कई अधिकारी नाराज़ हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *