manish-sisodia_360x270_41432093019दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई नौकरशाहों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे अनिंदो मजूमदार
नई दिल्ली,। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बुलाई गई वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक से अनिंदो मजूमदार नदारद रहेंगे। सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच बढ़ी तकरार की पृष्ठभूमि में आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी वरिष्ठ नौकरशाहों की बैठक बुलाई है, लेकिन बैठक से ठीक पहले अनिंदो मजूमदार ने छुट्टी ले ली है । अनिंदो मजूमदार को कार्यवाहक सचिव शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति का आदेश जारी करने की वजह से दिल्ली सरकार ने पद से हटा दिया था।सूत्रों के मुताबिक़, इस बैठक में सभी विभागों के प्रमुख, सचिव और प्रधान सचिव हिस्सा लेंगे । माना जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियोंम को दिल्ली सरकार के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए जाएंगे । सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विभाग प्रमुखों को इस बात का आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उनसे कहा गया था कि उपराज्यपाल या उनके कार्यालय से आने वाले किसी भी मौखिक या लिखित निर्देश का पालन करने से पहले उन्हें या संबद्ध मंत्री को सूचित करें ।गौरतलब है कि दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यपाल नजीब जंग की लड़ाई जारी है। केजरीवाल और नजीब जंग पर राष्ट्रपति गृह मंत्रालय से मामले को सुलझाने के लिए सलाह मांग सकते हैं। गृह मंत्रालय ने भी इस मसले पर अटॉर्नी जनरल से राय ली है। इस पूरे मामले पर गृह मंत्री आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं। विवाद के बीच केजरीवाल से झगड़े को लेकर नजीब जंग ने राष्ट्रपति से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखा, वहीँ शाम को केजरीवाल ने भी राष्ट्रपति से मिलकर उनसे अपनी बात बताई ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *