53730-dollar-500देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.7 अरब डॉलर बढ़ा
मुंबई, । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 1.7452 अरब डॉलर बढ़कर 353.8764 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 22,466.4 अरब रुपये के बराबर है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.7083 अरब डॉलर बढ़कर 329.1242 अरब डॉलर हो गया, जो 20,892.7 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.3357 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,229.3 अरब रुपये के बराबर है।इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.78 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.0906 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 260.1 अरब रुपये के बराबर है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 91 लाख डॉलर बढ़कर 1.3259 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 84.3 अरब रुपये के बराबर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *