नई दिल्ली : इस साल इंडोनशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में चैम्पियन बनकर निकले भारत के किशोर निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। सौरभ ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया में जारी 52वें आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप टूर्नामेंट में पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही सौरभ ने इस स्पर्धा में नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है। उन्होंने कुल 245.5 अंक हासिल कर सोना जीता।इसके अलावा, इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के एक अन्य किशोर निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा को हासिल हुआ है। उन्हें 218.0 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।दक्षिण कोरिया के निशानेबाज लिम होजिन ने 243.1 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक पर कब्जा जमाया।