नई दिल्ली : जनाब नाम में क्या रखा है। लेकिन जनाब नाम में बहुत कुछ रखा है अगर ऐसा न होता तो इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदले जाने पर सियासत न होती। एक तरफ बीजेपी का कहना है कि वो नाम कहां बदल रहे हैं वो तो उस परंंपरा को फिर से पुनर्जीवित करने की कवायद में हैं जो एक विशेष कालखंड में बदल दिए गए थे। इस देश की प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। लेकिन बीजेपी की नजर में नाम बदलने की कवायद सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि नदियों की धार की तरह ये मुहिम तेलंगाना तक जा पहुंची है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना में यदि भाजपा सरकार बनी तो वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए करीमनगर जिले का नाम ‘करीपुरम’ करेगी। आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी प्राचीन परंपरा और पहचानों को संरक्षित करने की जरूरत है। अगर विरोधी दलों की तरफ से किसी तरह की आवाज उठती है तो वो सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की कवायद होती है। विरोध के लिए सिर्फ विरोध करने की वजह नहीं होना चाहिए। मौजूदा सरकार को तेलंगाना के लोगों की भावनाओं को समझना चाहिये था।