नई दिल्लीः पश्चिमी नेपाल में दलितों और भूमिहीन लोगों को ईसाई मजहब में कथित रूप से धर्मांतरित कराने की कोशिश के आरोप में दो जापानी नागरिकों समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार पुलिस ने यहां रविवार को बताया कि ये महिलाएं दलितों के घर-घर जा रही थीं और बुतावल इलाके में भूमिहीन लोगों से संपर्क कर रही थीं। वे लोगों को आर्थिक सहायता का वायदा कर उन्हें ईसाई मजहब में धर्मांतरित करने की कोशिश में थीं।

पुलिस ने कहा कि बुतावल में कुछ लोगों ने खामोशी से उनका पीछा किया और उनका वीडियो बना लिया और वीडियो पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद उन्हें रफ्तार कर लिया गया। महिलाओं की पहचान जापानी नागरिक यसूरा ओवा (49), मकिहिकुला (44) और नेपाली नागरिक पुष्पा घिमीरे (25) और तीर्थमाया घाले (35) के तौर पर हुई है। आपको बता दें कि नेपाल में धर्मांतरण दंडनीय अपराध है।