नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव 8 अक्टूबर से होने वाले हैं। चार चरणों में 1145 वॉर्ड्स के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य की दो बड़ी पार्टियों, पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी) और एनसी (नैशनल कॉन्फ्रेंस) ने आर्टिकल 35ए के मुद्दे पर चुनावों का बहिष्कार किया है। हालांकि, इस बाद भी नामांकन के आंकड़े देखकर पता चलता है कि राज्य में जमीनी स्तर पर प्रशासन का हिस्सा बनने को लेकर कितना उत्साह है।

कश्मीर डिविजन की 42 म्यूनिसिपल इकाइयों के 624 वॉर्ड्स में से 71.6% यानी 447 वॉर्ड्स में नामांकन दाखिल किया गया है। ज्यादातर ऐसे वॉर्ड्स जहां नामांकन नहीं भरा गया है, पुलवामा (55), अनंतनाग (43), कुलगाम (24) और बडगाम (28) में हैं। पूरे डिविजन के केवल 18 वोटर इन वॉर्ड्स में हैं। कश्मीर डिविजन के दो-तिहाई वोटर श्रीनगर नगर निगम के 74 वॉर्ड्स में हैं।