नई दिल्ली : बीते शुक्रवार देर रात पठानकोट के शादीपुर गाँव में दो संदिग्ध आतंकी देखे गए. जानकारी के मुताबिक़ इन दोनों संदिग्धों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी और उनके पास से एक बड़ा बैग था है. दोनों संदिग्धों को बलबीर सिंह नाम के किसान ने देखा था जब वह ट्रेक्टर से अपने घर लौट रहा था. वहीँ एक अन्य शख्स ने दोनों संदिग्धों को गन्ने के खेत में जाते देखा था. जिसके बाद गाँव के मुखिया ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

गाँव वासियों की तहरीर पर पठानकोट पुलिस से सर्च ऑपरेशन चलाया मगर अधेरा होने के कारण कोई कामयाबी हांसिल नहीं हुई. वहीँ चश्मदीदों के अनुसार दोनों संदिग्धों को जिस जगह पर देखा गया था वह जगह पक्सितान बॉर्डर से 13 किलोमीटर दूर है.वहीँ इलाके में एक संदिग्ध कार को भी देखा गया है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि इलाके में वे दोनों संदिग्ध शामिल थे. इस संदिग्ध आल्टो कार पर जम्मू-कश्मीर की नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीँ गाडी बामियाल इलाके में लगी पुलिस बैरिकेटिंग पर बिना रुके ही निकल गई थी. यह कार दीनानगर की ओर से आरही थी वहीँ रात 10:30 बजे मुथि गांव के पास खड़ी मिली. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है वहीँ सर्च ऑपरेशन जारी है.