Indian-Stock-Marketsपहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में आधा प्रतिशत की तेजी
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है । आज एनएसई के सभी सूचकांक में तेजी है। बैंक निफ्टी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,222 के स्तर पर है। वहीं, कमोडिटी, मीडिया और फार्मा शेयरों में आधा प्रतिशत से ज्यादा की तेजी बनी हुई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी में 8,200 का स्टॉप-लॉस लगाकर शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के नजरिए से खरीदारी की जा सकती है। निफ्टी में ऊपरी तरफ 8320 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है ।ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बीएसई का ऑयल एंड गैस सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं बैंक निफ्टी करीब 0.5 प्रतिशत बढ़कर 18250 के करीब पहुंच गया है। बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्युपिन, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, हिंडाल्को, केयर्न इंडिया, गेल, ओएनजीसी, टाटा पावर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-0.8 प्रतिशत की मजबूती आई है। हालांकि आइडिया, पावर ग्रिड, पीएनबी, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 0.7-0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।टाटा मोटर्स: अप्रैल महीने में जेएलआर की बिक्री अनुमान से कम रही है। साल दर साल आधार पर अप्रैल महीने में जेएलआर की कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 40665 यूनिट रही। सालाना आधार पर अप्रैल महीने में जैगुआर की बिक्री 18.6 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि लैंडरोवर की बिक्री 1.5 प्रतिशत घटी है।विप्रो: आईटी कंपनी विप्रो के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज हुआ है। विप्रो के एक पूर्व कर्मचारी सूरी पयाला ने कंपनी के खिलाफ अमेरिका के कैलिफोर्निया में केस दर्ज कराया है। कंपनी पर लेबर कानून के उल्लंघन का आरोप लगा है। आईओसी/बीपीसीएल/एचपीसीएल: पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 2.71 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *