नई दिल्लीः सबरीमाला मंदिर का द्वार आज कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे विशेष पूजा के लिए खुलेगा। मंदिर श्री चितिरा अट्टा तिरुनाल की पूजा के लिए खुलेगा और अगले दिन रात दस बजे बंद होगा। तांत्री कंडारारू राजीवारूमुख्य पुजारी उन्नीकृष्णन नम्बूदिरी मंदिर के कपाट संयुक्त रूप से खोलेंगे और श्रीकोविल (गर्भगृह) में दीप जलाएंगे।

किसी ने सुरक्षा नहीं मांगी

केरल के देवासम मामलों के मंत्री के.सुरेंद्रन ने कहा कि सरकार सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराएगी। हालांकि, अबतक प्रतिबंधित उम्र की किसी भी महिला ने सबरीमाला दर्शन के लिए पुलिस से सुरक्षा के लिए संपर्क नहीं किया है। आंधप्रदेश और तमिलनाडु के श्रद्धालु पहले ही इरुमेली पहुंच गए हैं।

राजपरिवार दुखी

मंदिर के संरक्षक पंडालम राज परिवार के सदस्यों ने सबरीमाला में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती पर नाराजगी जताई है। राजपरिवार के करीबी ने सुरक्षाबलों की तैनाती दुखादायी बताया है। अफसोस की बात है कि पुलिस की मौजूदगी में भक्त दर्शन करेंगे।