नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेशों अनुसार पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन डॉलर (करीब 12 हजार करोड़ रुपए) की मदद अब नहीं दी जाएगी. एक दिन पहले ही ने पाक को मूर्ख करार दिया था.ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका ने पकिस्तान को अरबों डॉलर दिए, मगर फिर भी उसने इसम बिन लादेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि लादेन पाक के एबटाबाद में मौजूद था. गौरतलब है कि इसी साल अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले 2100 करोड़ रुपए पर भी रोक लगा दी थी.ओबामा प्रशासन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान, पाक और मध्य एशिया का काम देखने वाले डेप्युटी असिस्टेंट सेक्रटरी डेविड सिडनी ने पाक को दी जाने वाली मदद को रोकने को अमेरिका की कुंठा बताया है.

सिडनी ने पीटीआई को बताया, ‘हालांकि पाक ने इस संबंध में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. पाक ने अपने पड़ोसी देशों में आतंक फैलाने वाले समूहों को रोकने को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया है.’

एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने पाक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने सैन्य मदद के बदले में अमेरिका को कुछ नहीं दिया है.