नई दिल्लीः लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। वे आईएसआई प्रमुख के पद से 1 अक्टूबर को रिटायर होने वाले नवीद मुख्तार की जगह लेंगे।

सितंबर में ही पाकिस्तान सेना की तरफ से मुनीर समेत पांच मेजर नजरल रैंक के अधिकारियों को लेफ्टिनेंट जनरल रैंक में पदोन्नति को स्वीकृति दे दी थी। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पदोन्नति पाने वालों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।

इससे पहले, असीम मुनीर मिलिट्री इंटेलीजेंस के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस रहे। उनके बेहतर योगदान के चलते पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े सिविलियन अवॉर्ड हिलाल-ए-इम्तियाज से इसी साल मार्च में नवाजा गया था। आईएसआई के नए चीफ असीम मुनीर फोर्स कमांड नॉर्दर्न एरियाज रह चुके हैं।