नई दिल्लीः पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के अपने एकतरफा फैसले को भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय समझौते में बदलने की उसकी पेशकश अब भी खुली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने अगस्त, 2016 में कहा था कि वह परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के अपने एकतरफा फैसले को भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय समझौते में बदलना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह पेशकश अब भी खुली है और इसपर कदम बढ़ाने की बारी भारत की है।