नई दिल्ली : आज यानी शनिवार को छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में पीएम मोदी ने कहा कि अब हम चुनाव के आखरी दौर में प्रवेश कर रहे हैं. जैसे-जैसे आखरी दौर पास आरहा है, वैसे-वैसे भाजपा का उत्साह और कांग्रेस के खेमे में बेचैनी बढती जा रही है.पीएम मोदी ने कहा कि अब वहां सरकार बनाने का सपना नहीं है बल्कि कौन किसकी जमानत बचाएगा इस्चिंता में लगा हुआ है. उन्होनें कहा कि,”मध्यप्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव न तो राजा लाए हैं, न ही महाराजा लाए हैं, ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं.”जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “खोखले और झूठे कादों पर विशवास न करें, बल्कि सरकार काम करने वाली ही चुन्हें. विकास का साथ दें, भाजपा को वोट दें. पीएम मोदी ने कहा कि हमनें दिल्ली में सरकार बन्ने के बाद मध्य प्रदेश की 14 बड़ी सिंचाई योजनायें निकाली और अब लाखों हेक्टेयर में पानी पहुँच रहा है. हमने 10 योजनाओं को पूरा करके डेढ़ लाख हेक्टेयर पर पानी पहुंचाने का काम किया है.