नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके कार्य लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत बने हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने देशमुख की 98वीं जयंती पर कहा, नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके संगठनात्मक कौशल और समाज सेवा के उनके प्रयास हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।’ जयप्रकाश नारायण एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और राजनेता थे, उन्हें 1970 के मध्य पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए याद किया जाता है।वह लोकनायक और जेपी नाम से मशहूर थे। उन्होंने इंदिरा के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का आह्रान किया था। प्रधानमंत्री ने देशमुख को भी उनके संगठन कौशल के लिए याद किया। उन्होंने कहा, ‘नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि। उन्होंने हमारे गांवों और मेहनती किसानों के कल्याण के लिए अथक कार्य किया। उनके संगठन कौशल की हमेशा प्रशंसा की जाती है।’