नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित लाभकारी चर्चा की। मोदी 13वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को जापान पहुंचे थे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में दोनों देशों के संबंधों में प्रगति की समीक्षा होगी और द्विपक्षीय संबंधों के रणनीतिक आयाम को मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर विचार होगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ”अपने संबंधों के रणनीतिक आयाम मजबूत कर रहे हैं। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित लाभकारी चर्चा की।”

पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के महासचिव तोशिहीरो निकाई और आर्थिक व्यापार एवं उद्योग मंत्री हीरोशिगे सेको से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत में महत्वाकांक्षी पहलों में जापान की ओर से किए गए समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।